ब्रेग्जिट डील: यूरोपीय यूनियन अक्टूबर तक समय सीमा बढ़ाने के लिए तैयार


theresa may annonces to resign

 

ब्रिटेन की संसद में ब्रेग्जिट के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने वाले प्रस्ताव के पास होने के बाद अब यूरोपीय यूनियन भी इसके लिए राजी हो गया है. ईयू ने इसके लिए ब्रिटेन को अक्टूबर अंत तक का समय दिया है.

खबरों के मुताबिक, ईयू जून महीने में एक बार ब्रेग्जिट कार्रवाई की समीक्षा करेगा. इसके बाद ब्रिटेन के पास अक्टूबर अंत तक का समय होगा.

ब्रसेल्स में चल रही बैठक में इस बात पर सहमति जताई गई. इस बैठक में ईयू के 27 नेताओं ने हिस्सा लिया. इस सहमति के बाद अब ईयू के चेयरमैन डोनाल्ड टस्क ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे से इस बारे में बात करेंगे.

इससे पहले ब्रेग्जिट पर ईयू से समय सीमा बढ़ाने की मांग करने वाला प्रस्ताव ब्रिटिश संसद में पास हो गया था. प्रधानमंत्री टेरिजा मे का ये प्रस्ताव सिर्फ एक वोट से पास हुआ था.

ब्रिटेन में यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए किसी समझौते के प्रारूप पर काफी समय से चर्चा हो रही है. लेकिन संसद किसी नतीजे पर अब तक नहीं पहुंची है.


ताज़ा ख़बरें