योगी की टिप्पणी के खिलाफ पूर्व नौसेना प्रमुख जाएंगे चुनाव आयोग


UP govt suspends 7 school teachers for social media posts

 

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ चुनाव आयोग जाने की बात कही है. योगी ने भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहा था, जिसके बाद नौसेना प्रमुख ने नाराजगी जताई थी.

उन्होंने कहा कि सैन्य बल किसी व्यक्ति से नहीं जुड़ा है. उन्होंने दावा किया कि कई पूर्व और सेवारत सैनिक उनकी टिप्पणी पर नाराज हैं.

एडमिरल रामदास ने कहा, ‘‘सैन्य बल किसी व्यक्ति से नहीं जुड़ा हुआ है, वे देश की सेवा करते हैं. चुनाव होने तक मुख्य चुनाव आयुक्त बॉस हैं. मैं इस संबंध में चुनाव आयोग जा रहा हूं.’’

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एचएस पनाग ने भी कहा कि यह हैरान करने वाली टिप्पणी नहीं है, क्योंकि पिछले पांच साल में कई नेताओं ने इस तरह की टिप्पणी करते हुए राष्ट्रवाद को सैन्य बलों से जोड़ने की कोशिश की है.

इससे पहले राजनीतिक दलों ने भी योगी की इस टिप्पणी का विरोध किया था.

सीपीआई नेता डी राजा ने योगी आदित्यनाथ की सेना के बारे में की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.

राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा कि भारतीय सेना को ‘‘मोदी की सेना’’ बताए जाने संबंधी टिप्पणी पर आयोग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘योगी का बयान बेहद आपत्तिजनक है. यह मतदाताओं को प्रभावित करने का तरीका है जिसमें मतदाताओं को मनोवैज्ञानिक तौर पर परोक्ष रूप से भयभीत करने भी कोशिश की गई है.’’

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी.


Big News