श्रीलंका: चर्च और होटलों में बम धमाके, देश भर में कर्फ्यू की घोषणा


6 children, 3 women among 15 killed in in raids on terror hideouts in Sri Lanka

  Daily Mirror Sri lanka

श्रीलंका में कई चर्च समेत तीन होटलों में बम धमाके हुए हैं. ताजा खबरों के मुताबिक अब तक आठ जगहों पर ये बम धमाके हो चुके हैं. इन धमाको में अब तक 207 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 407 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

मरने वालों में तीन भारतीय हैं. पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

इन धमाकों के मद्देनजर सरकार ने देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की है और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक कोलंबो में 44, नेगेम्बो में 60 और बाटिकालोआ में 27 लोगों की मौत हुई है.

पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेखरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुआ.

इसके अलावा पुलिस ने शंगरीला, द सिनामोन ग्रैंड और द किंग्सबरी पांच सितारा होटलों में भी बम धमाके की खबर दी है. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंदि समराकून ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सिरिसेना ने कहा, ‘‘ मैं इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में हूं. सुरक्षाबलों को सभी जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.’’

एक मंत्री ने बताया कि श्रीलंका की सरकार ने आपात बैठक बुलाई है. सभी आपातकालीन कदम उठाए गए हैं और जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

आर्थिक सुधार एवं लोक वितरण मंत्री हर्ष डि सिल्वा ने कहा, “विदेशी लोगों समेत कई लोग मारे गए हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘ बेहद भयावह दृश्य, मैंने लोगों के शरीर के अंगों को इधर-उधर बिखरा देखा. आपातकालीन बल सभी जगह तैनात हैं.’’

श्रीलंका धमाकों में प्रभावित भारतीय नागिरकों के बारे में पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर:+94777902082, +94772234176.

ये फोन नंबर श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में जारी किए हैं.


Big News