मशहूर संगीतकार खय्याम का 93 साल की उम्र में निधन


Famous musician Khayyam died at the age of 93

 

हिंदी फिल्मों के मशहूर संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.

‘कभी कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों को अपने सदाबहार संगीत से सजाने वाले खय्याम 93 साल के थे.

मुंबई के उपनगर जुहू में सुजय अस्पताल के आईसीयू में फेफड़े में संक्रमण के चलते मशहूर संगीतकार को 10 दिन पहले भर्ती कराया गया था.

उनके एक पारिवारिक मित्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, “सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुजय अस्पताल में आज रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.”

खय्याम ने ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है.

खय्याम के नाम से शोहरत पाने वाले मोहम्मद जहूर हाशमी को संगीत नाटक अकादमी और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

उन्हें मंगलवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.


Big News