फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ‘सख्त ब्लैकलिस्ट’ में डाला


modi has made historical blunnder by revoking kashmir's autonomy says imran khan

 

आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने और धन शोधन पर निगरानी रखने वाली वैश्विक निगरानी संस्था ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) के एशिया-प्रशांत समूह ने पाकिस्तान को ‘सख्त ब्लैकलिस्ट’ में डाल दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एशिया प्रशांत समूह (एपीजे) ने पाया है कि पाकिस्तान ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया.

एफएटीएफ एपीजी बैठक ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित की गई थी और दो दिन में करीब सात घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली.

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक भारतीय अधिकारी ने बताया, “एपीजे ने पाकिस्तान को मानकों पर खरा नहीं उतरने की वजह से ईईएफयू लिस्ट (सख्त ब्लैकलिस्ट) में डाल दिया.”

आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराना और धन शोधन के 11 प्रभावी मानकों में से पाकिस्तान 10 पर खरा नहीं उतर पाया.

वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अब पाकिस्तान को अक्टूबर में काली सूची में जाने से बचने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अक्टूबर में एफएटीएफ की 27 बिंदू कार्ययोजना की समय-सीमा समाप्त होती है.


Big News