फातिमा भुट्टो ने भारतीय पायलट की रिहाई की मांग की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखिका फातिमा भुट्टो ने इमरान खान सरकार से भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने की मांग की है. कल नियंत्रण रेखा पर चले हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनकी ओर से एक भारतीय पायलट को पकड़ा गया है.
पायलट अभिनंदन को बुधवार को उस समय कथित रूप से पकड़ लिया गया जब वह अपने मिग 21 बाइसन विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए थे. हालांकि वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर गिरे थे.
भुट्टो ने न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख में लिखा, ‘‘मैं और कई दूसरे युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए जिसे पकड़ा गया है.’’
फातिमा भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी हैं. उन्होंने युद्ध न करने की गुहार लगाते हुए कहा कि “हमने युद्ध में अपनी जिंदगी बिताई है. मैं पाकिस्तानी सैनिकों को मरते हुए नहीं देखना चाहती. मैं भारतीय सैनिकों को मरते हुए नहीं देखना चाहती. युद्ध सबकुछ तबाह कर देता है.”
भुट्टो ने लेख में लिखा है कि “मैंने दोनों पड़ोसी देशों को कभी शांति के साथ रहते हुए नहीं देखा. ना ही मैंने पहले कभी दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों को ट्विटर वॉर करते हुए देखा है.”
भारत-पाक सीमा पर कल पूरे दिन चले घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर #saynotowar ट्रेंड कर रहा था. कुछ समय बाद में ही ये हैशटैग ट्विटर की ट्रेंड लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया था.