फीफा महिला विश्व कप: मेजबान फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अमेरिका
फीफा महिला विश्व कप 2019 के दूसरे क्वाटर फाइनल में अमेरिका ने मेजबान फ्रांस को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
अब 2 जुलाई को सेमीफाइनल में अमेरिका का मुकाबला पहला क्वाटर फाइनल जीतने वाले इंग्लैंड से होगा. सेमीफाइनल में अगर इंग्लैंड की टीम अमेरिका को टूर्नामेंट से बाहर करने में कामयाब हुई तो टीम पहली बार फीफा महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
अमेरिकी टीम की बात करें तो टूर्नामेंट में अब तक ऐसा नहीं हुआ कि टीम सेमीफाइनल या तीसरे स्थान पर ना रही हो.
बाकी के दो क्वाटर फ्लाइनल मैच इटली बनाम नीदरलैंड और जर्मनी बनाम स्वीडन के बीच आज खेले जाएंगे.
ट्रंप को इस हफ्ते खासा नाराज करने वाली अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की दमदार खिलाड़ी मेगन रापिनोए ने मैच में टीम की ओर से दोनों गोल किए.
बीते हफ्ते एक इंटरव्यू में रापिनोए ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से नारागजी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर उनकी टीम विश्व कप का खिताब जीत जाती है तो वो ह्वाइट हाउस बिलकुल भी नहीं जाएंगी.
ट्रंप की कड़ी आलोचक रही रापिनोए की टिप्पणी के बाद ट्रंप ने उनकी यह कहते हुए आलोचना की कि उनके बयान से अमेरिका का ‘निरादर’ हुआ है.
33 वर्षीय रापिनोए अमेरिका में कैलिफोर्निया के रेडिंग की रहने वाली हैं. फ्रांस के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाली रापिनोए ने ट्रंप के साथ बयानी जंग पर कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. “मुझे लगता है कि मुझसे बहुत सारे लोग प्यार करते हैं.”
अमेरिकी फुटबॉल कोच जिल एलिस के मुताबिक रापिनोए करीबी मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन करती हैं. वो कहती हैं,”वो मैदान के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी बहुत बड़ी शख्सियत हैं. वो इन बड़े और अहम मौकों पर कमाल का प्रदर्शन करती हैं.”
रापिनोए ने खेल में पहला गोल पांचवे और दूसरा गोल 65वें मिनट में किया था.
(सभी तस्वीरें ट्विटर से साभार.)