छत्तीसगढ़: रमन सिंह के दामाद पर भ्रष्टाचार का मामला


FIR against Raman Singh's son-in-law Puneet Gupta over alleged fraud of Rs 50 Cr

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में उन पर 50 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है.

पुलिस सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर सरकारी अस्पताल डीकेएस के अधीक्षक पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है.

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक ये शिकायत अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे ने की है. पुलिस ने बताया कि सहारे की शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

इस शिकायत में सहारे ने आरोप लगाया है कि गुप्ता ने अपने कार्यकाल में 50 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता की.

खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में जांच समिति गठित की थी. जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई थी. उधर पुलिस के मुताबिक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.


Big News