‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अनुपम खेर सहित अन्य पर एफआईआर


fir on accidental prime minister actors

 

चर्चित फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब कानूनी रूप ले चुका है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने में इस फिल्म के कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये शिकायत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि धूमिल करने के आरोप में की गई है.

एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है. एफआईआर में अभिनेता अनुपम खेर और अक्षय खन्ना समेत 12 अन्य लोगों को नाम दर्ज है.

इस एफआईआर की मांग सुधीर कुमार ओझा नाम के एक वकील ने की थी. इसके लिए उन्होंने एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल की थी. जहां अनुमंडल अधिकारी ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

इंडियन पेनल कोड की कई संबंधित धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 295, 153, 153 ए, 293, 504 और 120 बी के तहत दायर शिकायत में ओझा ने  मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले खेर, उनके मीडिया सलाहकार का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना सहित अन्य कलाकारों को आरोपी बनाया है.

11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म के बारे में ओझा ने आरोप लगाया था कि फिल्म का प्रोमो देखकर उन्हें ठेस पहुंची है. क्योंकि इसमें सार्वजनिक हस्तियों को जिस रूप में पेश किया गया है उससे देश की छवि खराब होती है.

ओझा ने बुधवार को बताया कि गत आठ जनवरी को अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने अनुमंडल दंडाधिकारी की अदालत का रुख किया.

अनुमंडल दंडाधिकारी ने चार फरवरी को मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कांटी थाने को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने ये प्राथमिकी दर्ज की.


ताज़ा ख़बरें