बांग्लादेश: गोदाम में आग लगने से 81 लोगों की मौत


Fire kills 69 in Bangladesh capital

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में रासायनिक गोदामों में आग लगने से 81 लोगों की मौत हो गई है.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार इलाके में हाजी वाहिद मैंशन नाम की चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रासायनिक गोदाम में आग लगी और तेजी से एक सामुदायिक केंद्र समेत आसपास की चार दूसरी इमारतों में फैल गई.

उन्होंने बताया कि इस भयानक आग में कम से कम 81 लोगों की मौत हो गई है. खुद को बचाने की कोशिश में इमारत से कूदने के कारण कई लोग घायल हो गए हैं.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को गोदामों और प्लास्टिक फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और वहां कुछ आवासीय फ्लैट भी थे.

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट और सर सलीमुल्ला मेडिकल कॉलेज में 50 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि दमकल की 37 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

गौरतलब है कि ढाका की एक पुरानी इमारत में साल 2010 में आग की ऐसी ही घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे.

इसके बाद जन आक्रोश पैदा हुआ था और लोगों ने रासायनिक गोदामों और भंडारों को इलाके से स्थानांतरित करने की मांग की थी. लेकिन पिछले नौ वर्षों में इस दिशा में कुछ खास नहीं हुआ है.


Big News