लोकसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान समाप्त


first phase of lok sabha election is on it's way

 

17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कुल 91 सीटों पर मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के मुताबिक इवीएम में खराबी के आंध्र प्रदेश में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, बिहार में एक, मणिपुर में दो और पश्चिम बंगाल में दो मामले सामने आए हैं.

चुनाव आयोग ने 6 बजे तक 2626 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. इनमें 607 करोड़ रुपये नकद, 198 करोड़ रुपये मूल्य के शराब, 1091 करोड़ रुपये के ड्रग और नारकोटिक्स, 486 करोड़ रुपये मूल्य के बहुमूल्य धातु और 48 करोड़ मूल्य के अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

सिक्किम( एक सीट)-69 फीसदी

मिजोरम(एकसीट)- 60 फीसदी

नागालैंड(एक सीट)- 78 फीसदी

मणिपुर(एक सीट)- 78.2 फीसदी

त्रिपुरा(एक सीट)- 81.8 फीसदी

असम(पांच सीट)- 68 फीसदी

पश्चिम बंगाल(दो सीट)- 81 फीसदी

5 बजे तक मतदान
बिहार- 50.26%
तेलंगाना- 60.57%
मेघालय- 62%
उत्तर प्रदेश- 59.77%
मणिपुर- 78.20%
लक्षद्वीप- 65.90%
असम- 68%

गुंटूर में टीडीपी नेता शिवा प्रसाद राव पर सत्तेनापल्ली पोलिंग बूथ पर हमला.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से भरा नामांकन.

शामली जिले के एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलाईं. यहां कुछ लोग मतदाता पहचान पत्र के बिना वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में टीडीपी नेता एस भास्कर रेड्डी की हत्या कर दी गई है. टीडीपी ने उनकी मौत के लिए वाईएसआर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

दोपहर एक बजे तक बिहार की औरंगाबाद सीट पर 34.60 फीसदी, गया सीट पर 33 फीसदी और जमुई सीट पर 29 फीसदी मतदान हुआ.

उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर दोपहर एक बजे तक 41.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इस बीच आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं.

उमर के ट्वीट का जवाब देते हुए पुंछ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाहपुर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने मशीन बदल दी है.

उधर जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि पुंछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा है.

11 बजे तक हुआ इतना मतदान:

जम्मू और बारामुला संसदीय क्षेत्रों में 44.66 फीसदी, पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 38.08 फीसदी और त्रिपुरा की एक सीट पर 26.5 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

तेलंगाना में 22.84 फीसदी, उत्तराखंड में 23.10 फीसदी. लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में मतदान की गति अपेक्षकृत धीमी है. यहां की 11 सीटों पर कुल मिलाकर 13.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश के आठों लोकसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 24.32 फीसदी वोट पड़े.

मेघालय में वोट डालने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. यहां 27 फीसदी लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने उन जगहों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है जहां ईवीएम मशीनें खराब हो गई हैं. नायडू ने कहा है कि जो लोग ईवीएम खराब होने की वजह से एक बार लौट गए, वो दोबारा वोट डालने नहीं आएंगे.

सीपीएम ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा पश्चिम सीट पर सीपीएम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.उसका आरोप है कि बूथ कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए और उन्हें बूथ में घुसने से रोका गया.

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के विधायक मधुसूदन गुप्ता ने गुस्से में आकर एक ईवीएम तोड़ दी. फिलहाल उनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गांव वालों ने मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखाया है. यहां  बीती नौ तारीख को नक्सली हमले में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई थी.

सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर सीट के सभी बूथों पर कुल मिलाकर 15 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. मतदान पूरी गति में जारी है.

इसके अलावा कैराना सीट पर अभी तक 10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं बिजनौर में 12 फीसदी, सहारनपुर में 6 फीसदी और मेरठ में 9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

दूसरी ओर महाराष्ट्र के नागपुर से खबर आ रही है कि यहां अब तक 11 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. यहां बीजेपी के नितिन गडकरी और कांग्रेस के नाना पटोले के बीच मुकाबला हो रहा है.

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर अब तक 10.2 फीसदी वोट पड़े हैं.

वहीं तेलंगाना से भी अब तक हुए मतदान की खबरें आ रही हैं. यहां अब तक कुल 10.6 फीसदी मत पड़े हैं. वहीं अंडमान निकोबार में 5.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. लक्षद्वीप में 9.2 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.

जबकि असम से 10.2 फीसदी मतदान की खबरें हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 13.3 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.

नागालैंड के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहां अब तक 21 फीसदी मतदान हो चुका है.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर में अब तक कुल 10 फीसदी मतदान होने की खबरें आ रही हैं.

फिलहाल किसी अप्रत्याशित घटना की सूचना नहीं है.

इस बीच कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है. इसके चलते मतदान प्रभावित हो रहा है. मुजफ्फरनगर के खतौली में ईवीएम के खराब होने के चलते मतदान रुका.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में चांदपुर विधान सभा के चैधड़ी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 96 पर मशीन खराब होने से अभी तक एक भी वोट नही पड़ सका है.

पीपलसाना के बूथ नंबर 249 पर भी मशीन खराब होने की सूचना आ रही है.

इसके अलावा हापुड़ में धौलाना क्षेत्र के नरेना गांव के बूथ संख्या 210 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है. इसके चलते बूथ पर लोगों की लंबी कतार लग गई है.

विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक और लोकसभा चुनाव से गुजर रहा है. सात चरणों में होने जा रहे चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है.

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार और तेलंगाना राज्य में सभी सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव पहले ही चरण में समाप्त हो जाएंगे.

उत्तर प्रदेश, जो सबसे ज्यादा सदस्यों को लोकसभा भेजता है, वहां कुल 80 सीटों में से पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी और मजबूत विपक्षी गठबंधन में कांटे की टक्कर होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर, कैराना, गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ये हिस्सा सामाजिक रूप से बहुत संवेदनशील माना जाता है. यहां सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का मुकाबला बीजेपी से है. वहीं कांग्रेस इन सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है.

पहले चरण के इस मतदान में बीजेपी की मौजूदा सरकार के पांच मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, वीके सिंह, सत्यपाल सिंह और महेश शर्मा का नाम शामिल है.


Big News