झारखंड विधानसभा चुनाव: नक्सली हमले के बीच पहले चरण में 64 प्रतिशत मतदान


first phase of polling begins for Jharkhand Assembly Polls

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर 64.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चला.

  एएनआई की खबर के मुताबिक नक्सलियों ने गुमला जिले के बिश्नुनपुर में एक पुल को हमले में उड़ा दिया. उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि हमले के कारण मतदान प्रभावित नहीं हुआ है. पहले चरण में गुमला विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ.

इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं.

मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला मतदाता हैं.


Big News