पांच साल में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में सामने आए नरेन्द्र मोदी, राहुल ने सवाल खड़े किए


government constitute gom over jammu kashmir

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस किया है. इसी समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि चुनाव खत्म होने के चार-पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. यह अभूतपूर्व है.

राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पक्षपातपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव का शेड्युल मोदी जी के कैंपेन के लिए बनाया गया है. बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के पास बहुत पैसा है जबकि हमारे पास सत्य है.

नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पिछले दो चुनावों में आईपीएल तक नहीं हो पाया. लेकिन जब सरकार मजबूत होती है, आईपीएल, रमजान, स्कूलों की परीक्षा और दूसरी चीजें एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से होती है.

नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताया कि लंबे समय के बाद लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

मोदी ने अमित शाह के साथ किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ.’’

उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘‘ पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे कर दोबारा जीतकर आये.. यह शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.’’

मोदी ने कहा कि जनता ने नई सरकार बनाना तय कर लिया है. ‘‘हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार ग्रहण कर लेगी और एक के बाद एक निर्णय लेगी.’’

फिर से सरकार बनने को लेकर आत्मविश्वास दर्शाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने देशवासियों से कहा था, ‘‘ पांच साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं.’’

संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘यहां भी मैं आपको धन्यवाद देने आया हूं.’’

बहरहाल, पार्टी के अनुशासन का हवाला देते हुए मोदी ने पत्रकारों से कोई सवाल नहीं लिया. पत्रकारों के सवाल के जवाब अमित शाह ने दिए.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि चुनावी हिंसा में 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया.

बीजेपी ने भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत तीन पार्टी नेताओं को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे संबंधी टिप्पणी के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इन नेताओं के खिलाफ ‘उपयुक्त कार्रवाई’ की जायेगी.

अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि पूरी भाजपा ‘‘इनकी टिप्पणी के लिये खेद प्रकट करती है .’’

उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें नोटिस जारी किया है और उन्हें जवाब देने के लिये 10 दिनों का समय दिया गया है .

शाह ने कहा, ‘‘ इसके बाद हम तत्काल उपयुक्त कदम के बारे में निर्णय करेंगे . ’’

अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद गैर एनडीए दल सरकार में शामिल हो सकते हैं अगर वह हमारे एजेंडा से सहमत होते हैं.

प्रधानमंत्री के साथ मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार के पांच साल समाप्त होने को आए हैं और “नरेन्द्र मोदी प्रयोग” को जनता ने स्वीकारा है. मैं विश्वास से कह रहा हूं कि विगत चुनाव से भी ज्यादा बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है.’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव के बाद “बीेजेपी 300 से अधिक सीटें प्राप्त करेगी.’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलग संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके कहा कि सपा, बसपा और तेदेपा बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगी. उन्होंने संकेत दिए कि विपक्षी पार्टियां अगली सरकार बनाने के लिए एक होंगी.

राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी की रणनीति थी कि ‘‘व्यवस्थित तरीके से हर दरवाजे को बंद कर दिया जाए ताकि नरेंद्र मोदी को भागने से रोका जा सके.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (मोदी के लिए) 90 फीसदी रास्ते बंद कर दिए, उन्होंने विरोधियों को गाली देकर अपने लिए खुद ही 10 फीसदी रास्ते बंद कर लिए.’’

राहुल ने चुनाव खत्म होने से चंद दिनों पहले अपना पहला संवाददाता सम्मेलन करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मजाक भी उड़ाया.

राहुल ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने राफेल मुद्दे पर बहस की मेरी चुनौती क्यों नहीं स्वीकार की?’’


Big News