भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन का इस्तीफा
फुटबॉल के एशियन कप में भारतीय टीम बहरीन के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में हारकर बाहर हो गई. इसके तुरंत बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफेन कॉन्सटेन्टाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बहरीन ने भारत को 0-1 से हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बहरीन के लिए एक मात्र गोल खेल के 91 वें मिनट में जमाल राशिद ने किया.
हालांकि एशियन कप में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी. उसने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराया था.
वैसे देखा जाए तो फीफा रैंकिंग में बहरीन भारत से फिलहाल 16 स्थान नीचे है.
कॉन्सटेन्टाइन 2015 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. उन्ही की कोचिंग में भारत ने आठ साल बाद एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया था. हालांकि कॉन्सटेन्टाइन सन 2002 से 2005 तक भी भारतीय टीम के कोच रहे थे.
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी कुशाल दास ने ट्वीट किया, ‘‘कॉन्सटेन्टाइन ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। हमें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई,लेकिन फिर भी
उनके फैसले को स्वीकार करते हैं. उनके योगदान के लिए शुक्रिया.’’
भारत के लिए बहरीन को इस मैच में हराकर पहली बार टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड में पहुंचने का अच्छा अवसर था. लेकिन उसने इस अवसर खो दिया.