मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी की कोर्ट में मृत्यु


Former Egyptian President Mohamed Morsi's death in court

 

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी की अदालत में सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई. मिस्र की सरकारी टीवी ने यह सूचना दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक वो कोर्ट की सुनवाई के बाद बेहोश होकर गिर पड़े और जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. मोर्सी 67 साल के थे. उनके ऊपर जासूसी का मामला चल रहा था.

साल 2013 में मिस्र की फौज ने तख्तापलट कर उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था.

निर्वाचित होने के एक साल बाद ही उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. वो लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मिस्र के पहले राष्ट्रपति थे और मिस्र के पांचवे राष्ट्रपति थे.

उनके बाद अब्दुल फताह अल-सीसी को मिस्र का राष्ट्रपति बनाया गया.


Big News