सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों ने शपथ ली


there is no need sending article 370 issue to larger bench says sc

 

सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पद की शपथ दिलाई. चार नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 31 हो गई है.

इससे पहले शीर्ष अदालत में 27 न्यायाधीश कार्यरत हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल मंजूर पद प्रधान न्यायाधीश सहित 31 हैं. हाल के समय में यह पहली बार है, जब सर्वोच्च अदालत में सभी मंजूर पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है.

सुप्रीम कोर्ट में अब न्यायाधीश का कोई पद रिक्त नहीं है.

सीजेआई ने न्यायाधीश बीआर गवई, सूर्य कांत, अनिरुद्ध बोस और एएस बोपन्ना को कोर्ट संख्या-1 में शपथ दिलाई. इस दौरान शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे.

वर्ष 2008 के बाद यह पहली बार है जब शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या मंजूर पदों के बराबर हुई है. साल 2008 में ही संसद ने न्यायाधीशों के मंजूर पदों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी.

अब तक, चीफ जस्टिस सहित 27 न्यायाधीश शीर्ष अदालत में कामकाज संभाल रहे हैं.

22 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति गवई, सूर्यकांत, बोस और बोपन्ना की शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति का वारंट जारी किया था.


ताज़ा ख़बरें