राहुल का जवाब, राफेल पर पहले से मौजूद जानकारी दोहराई
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों के बाद गरमाई आरोप प्रत्यारोप की राजनीति पर तस्वीर स्पष्ट हो गई है.
29 जनवरी को गोवा में पर्रिकर और राहुल के बीच हुई औपचारिक मुलाकात के बाद शुरू हुई राजनीतिक बहस पर राहुल ने बुधवार रात पत्र लिखकर पूरी तस्वीर साफ कर दी है.
दरअसल, 29 जनवरी को दोनों नेताओं ने पर्रिकर के ऑफिस में मुलाकात की थी. जिसके बाद राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई दो मीटिंग में उन्हें संबोधित किया था.
टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, संबोधन के दौरान दिए गए राहुल के बायानों को मीडिया में इस तरह पेश किया गया, जिससे दोनों नेताओं के बीच एक अस्पष्ट लकीर खिंच गई.
राहुल ने संबोधन के दौरान राफेल सौदे पर पर्रिकर के कुछ पूर्व बयानों का जिक्र किया था. इन मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा, “पर्रिकर ने खुद कहा था कि डील बदलते समय पीएम ने देश के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था”. उन्होंने ये भी कहा था कि, राफेल सौदा से पर्रिकर का कोई संबंध नहीं है और ये डील पीएम मोदी ने की थी.
हालांकि, संबोधन के दौरान दिए गए राहुल के बयानों को मीडिया में इस तरह पेश किया गया कि ये सब बातें पर्रिकर ने राहुल से हुई मुलाक़ात के दौरान कहीं. बस फिर क्या था, पर्रिकर ने इस पर तुंरत पत्र लिखकर अपना पक्ष स्पष्ट किया. पर्रिकर ने कहा, “राहुल गांधी से उनकी सिर्फ पांच मिनट के लिए मुलाकात हुई थी. इस दौरान राफेल के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई. राहुल गांधी ने सिर्फ उनका हाल-चाल लिया.”
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी से राफेल पर कोई बात नहीं हुई: पर्रिकर
पर्रिकर के पत्र का जवाब राहुल ने पत्र लिखकर दिया.
राहुल ने अपने पत्र में साफ किया कि उन्होंने पर्रिकर साथ हुई बातचीत साझा नहीं की. गांधी ने पूर्व रक्षा मंत्री से ये कहते हुए संवेदनाएं भी जताई हैं और कहा है कि वो ‘‘दबाव में’’ हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपसे मेरी मुलाकात पूरी तरह से निजी थी और यह आपकी स्थिति के लिए मेरी संवेदना के कारण संभव हुई…मैंने कल गोवा में आपसे मुलाकात के दौरान हुई बातचीत की कोई जानकारी साझा नहीं की है. हमारी मुलाकात के बाद मेरे दो भाषणों में मैंने जो कहा वह पहले से सार्वजनिक पटल पर मौजूद है.’’
पर्रिकर को भेजे और सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने भाषणों में राफेल मामले से जुड़ीं वही बातें की हैं जो पहले से सार्वजनिक पटल पर हैं.