कैलिफॉर्निया में एक ‘फूड फेस्टिवल’ के दौरान गोलीबारी में तीन मरे, 16 घायल
प्रतीकात्मक चित्र
कैलिफॉर्निया में एक ‘फूड फेस्टिवल’ में गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
स्थानीय पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, “ गिलरॉय पीडी (पुलिस विभाग) और पूरे समुदाय की ‘गारलिक फेस्टिवल’ गोलीबारी पीड़ितों के साथ संवेदनाएं हैं.”
‘एनबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार घटना में कम से कम छह लोग मारे गए.
चैनल ने एक चश्मदीद जुलिसा कॉन्ट्रेरस के हवाले से बताया कि एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसकी उम्र 30 के आसपास थी. इस घटना में हमलावर भी मारा गया है.
कॉन्ट्रेरस ने कहा, “मैंने देखा कि वह हर दिशा में गोली चला रहा था। वह विशेष तौर पर किसी को निशाना नहीं बना रहा था। वह बस दाएं से बाएं, बाएं से दाएं गोली चला रहा था.”
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल सीनेटर कमला हैरिस ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, “गिलरॉय में मौके पर पहुंचे पहले दल (फसर्ट रिस्पॉन्स) की शुक्रगुजार हूं और ऐसी संवेदनहीन हिंसा में घायल हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”
अमेरिका में पिछले कुछ समय में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं.