लेखिका गीता मेहता ने किया पद्मश्री लेने से इनकार


Gita Mehra declined Padma Award

 

अंग्रेजी लेखिका गीता मेहता ने खुद को साहित्य में योगदान के लिए दिए गए पद्मश्री को लेने से इनकार कर दिया है.

कल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई थी. उन्होंने कहा है कि उनके लिए पुरस्कार लेने का यह सही वक्त नहीं है. गीता मेहता ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन हैं.

उन्होंने कहा है कि मैं इस बात के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि सरकार ने मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा, लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह पुरस्कार नहीं ले सकती क्योंकि देश में आम चुनाव होने वाले हैं और इस पुरस्कार के समय को गलत समझा जा सकता है.

इससे समाज में गलत संदेश जाएगा जो मेरे और सरकार दोनों के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात होगी.

गीता मेहता अंग्रेजी की जानी-मानी लेखिका हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी हैं. ‘कर्मा कोला’, ‘राज’, ‘ए रिवर सूत्र’ आदि उनकी चर्चित किताबें हैं. वे दूरदर्शन के लिए 14 डाक्यूमेंट्री फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी हैं.


Big News