सितंबर में जीएसटी संग्रह घटकर 91,916 करोड़ रुपये पर


govt did not examine gst system properly before rollout said cag

 

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया है. यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपये कम है. अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये रहा था. एक अक्टूबर को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एक साल पहले इसी महीने में (सितंबर, 2018) में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपये रहा.

वहीं उपकर का हिस्सा 7,620 करोड़ रुपये रहा जिसमें 728 करोड़ रुपये आयात पर जुटाया गए हैं.

बयान में कहा गया कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए हैं.

बयान के अनुसार सितंबर में राजस्व में पिछले साल के समान महीने में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम रहा.


Big News