गुजरात: सरकारी प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट छापने पर पत्रकार और उसके परिवार पर हमला


gujarat journalist his family attacked by former sarpanch for critical report on govt project

 

गुजरात के वलसाड जिले में गुजरात डेली के ब्यूरो चीफ, उनकी पत्नी और साढ़े तीन साल की बच्ची पर पूर्व सरपंच ने हमला किया.

दरअसल छह जुलाई को पत्रकार ने एक सरकारी योजना को लेकर अखबार में रिपोर्ट की थी. इस योजना को लागू करने में होने वाली गड़बड़ियों के लिए पूर्व सरपंच को जिम्मेवार ठहराया गया था.

पुलिस के मुताबिक वलसाड जिले के भगदवाड़ा निवासी 34 वर्षीय हरशद अहीर के साथ उनकी पत्नी (30 वर्षीय) और साढ़े तीन साल की बच्ची पर तीन लोंगो ने 6 जुलाई की रात को हमला किया था. वैसे तो परिवार वलसाड शहर स्थित एक फ्लैट में रहता है मगर तकनीकी रूप से यह भगवाड़ा पंचायत में पड़ता है.

मुख्य आरोपी की पहचान गांव के पूर्व सरपंच धरमेश पटेल के रूप में हुई है. धरमेश पटेल के साथ उसके साथी जयदेव देसाई और सागर पटेल को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

पीड़ित के अनुसार उसने भगदवाड़ा के एक तालाब का सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से ना किए जाने को लेकर अखबार में एक रिपोर्ट लिखी थी, आरोपी इसी रिपोर्ट को लेकर नाराज था.

हरशद अहीर ने आगे कहा कि करीब पांच साल पहले भागदवाड़ा में एक तालाब के सौंदर्यीकरण शुरू हुआ था. उस वक्त धरमेश गांव का उपसरपंच था और यह प्रोजेक्ट उसके पास था. इसके बाद वो गांव का सरपंच भी बना.

हरशद ने बताया कि इस बार बारिश में तालाब में किया गया सारा सौंदर्यीकरण खराब हो गया. मैंने इसी के ऊपर अखबार में रिपोर्ट लिखी.

हरशद ने बताया कि 6 जून की रात तकरीबन सवा दस बजे धरमेश पांच लोगों के साथ मेरे घर के नीचे आया, उन लोगों ने मुझे नीचे आने के लिए कहा. जब मैंने इसका विरोध किया तो दो लोगों ने मेरे घर में आकर मेरी पत्नी पर हमला किया. उन लोंगो ने मेरी बेटी को भी धक्का मारा था.

हरशद ने आगे कहा कि वह बार बार चिल्लाता रहा कि मैंने उसके बारे में नकारात्मक खबर क्यों छापी. यही नहीं, उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323(मारपीट), 452 (घर में घुसपैठ) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

वलसाड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार पर पूर्व सरपंच और उसके साथियों ने हमला किया था. हमने जयदेव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बाकी दो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.


Big News