जिमखाना क्लब ने हार्दिक पंड्या की सदस्यता रद्द की


Gymkhana ends relationship with Hardik Pandya

 

एक टेलीविजन शो पर महिलाओं के संबध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते जांच और निलंबन का सामना कर रहे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के लिए ये बुरी खबर है. मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने उनको सम्मानस्वरूप दी गई सदस्यता रद्द कर दी है.

क्लब के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया ने कहा कि हमारा क्लब राष्ट्र स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानस्वरूप क्लब की सदस्यता प्रदान करता है, लेकिन हार्दिक पंड्या को लेकर हाल में हुए विवाद के बाद हमने एकमत से उनकी सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है.

कपाड़िया ने जोड़ा कि क्लब का अपना फेसबुक एकाउंट है, जिसमें 4000 से ज्यादा सदस्य हैं. बहुत से सदस्यों, खासकर महिला सदस्यों ने पंड्या की आलोचना करते हुए कहा कि क्लब को भी उनके खिलाफ कोई कदम उठाना चाहिए. इसलिए हमारी मैनेजिंग कमिटी ने एकमत से हार्दिक पंड्या की सदस्यता रद्द करने का फैसला किया है.

माना जा रहा है कि एक कारपोरेट कंपनी ने भी हार्दिक पंड्या के साथ अपना कांट्रेक्ट खत्म कर लिया है.

इससे पहले कल निलंबित क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने टेलीविजन कार्यक्रम ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियाें को लेकर ‘बिना शर्त’ माफी मांग ली है.

दोनों खिलाड़ियों के बिना शर्त माफी मांगने के बावजूद भी बीसीसीआई की 10 इकाइयों ने इस मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने के लिए विशेष आम बैठक बुलाने की मांग की हैं.


Big News