राजस्थान: हनुमान बेनीवाल की आरएलपी का बीजेपी से गठजोड़


hanuman beniwal rlp alliance with bjp in rajasthan

  ट्विटर

राजस्थान की राजनीति में एक धुरंधर ने फिर से पलटी मार ली है. हनुमान बेनीवाल अपनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ बीजेपी में जा मिले हैं. इस गठजोड़ के बाद बीजेपी नागौर की सीट आरएलपी के लिए छोड़ देगी.

केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और बेनीवाल ने बीजेपी कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. जावड़ेकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए यह गठजोड़ किया गया है.

इसके तहत पार्टी राज्य की नागौर सीट आरएलपी को देगी. बदले में आरएलपी राजस्थान के साथ साथ पड़ोसी हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसे राज्यों में बीजेपी को समर्थन देगी. और उसके प्रत्याशियों को जिताने में मदद करेगी.

हनुमान बेनीवाल कभी बीजेपी में हुआ करते थे. वो बीजेपी की तरफ से एक बार विधायक भी बने. लेकिन 2013 में वे निर्दलीय विधानसभा पहुंचे. कुछ दिन पहले तक वे कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बातें कर रहे थे.

एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने स्वीकार किया कि नागौर की सीट से वह खुद चुनाव लडेंगे. बीजेपी ने इस सीट के लिए अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

बेनीवाल ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि राष्ट्रहित, किसानों और युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया है.


ताज़ा ख़बरें