हार्दिक पटेल कांग्रेस में होंगे शामिल


unknown person slapped hardik patel during rally

 

गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल कुछ ही दिनों में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है. हालांकि हार्दिक पार्टी की सदस्यता किस दिन ग्रहण करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

यह उनके सहयोगियों और कांग्रेस के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा. हार्दिक ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं.

बताया जा रहा है कि हार्दिक के साथ समिति के पांच दूसरे नेता भी कांग्रेस का हाथ थामेंगे.

हाल ही में गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को अपने विधायक की गिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. साल 2017 में 77 विधायकों की संख्या घटकर 74 हो गई है.

कांग्रेस के विधायक रहे कुंवरजी बावलिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो ऊंझा विधायक आशा पटेल ने अपना पद छोड़ दिया है. वहीं हाल ही में तलाला से विधायक भागलाभ बराड़ को खनन मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया है.


ताज़ा ख़बरें