21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान, 24 को घोषित होंगे परिणाम


haryana & maharashtra assembly elections to be held on 21st October

  ANI

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे, वहीं दोनों राज्यों में मतों की गणना 24 अक्टूबर को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने के साथ ही दोनों राज्यों में आज (21 सितंबर) से ही आचार संहिता लागू हो गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ वोटर और हरियाणा में 1 करोड़ 28 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी न देने पर कैंडिडेट्स का पर्चा रद्द होगा. आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये निर्धारित की है. चुनावी खर्च की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों को अपने हथियार जमा कराने होंगे.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रचार में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की है.

महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म होगा.


Big News