जेएनयू हिंसा का डेटा सुरक्षित रखने की याचिका पर HC का एप्पल, व्हाट्सएप, गूगल को नोटिस


jilting a lover is not a crime says delhi high court

 

दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप, एप्पल, गूगल और दिल्ली पुलिस को जेएनयू के तीन प्रोफेसर की याचिका पर नोटिस भेजा है. याचिका में पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को यूनिवर्सिटी या जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की गई है.

इस मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी.

प्रोफेसर अमीत परमेश्वरन, अतुल सूद और विनायक शुक्ला ने 10 जनवरी को कोर्ट में ये याचिका दाखिल की थी. याचिका में व्हाट्सएप ग्रुप ‘यूनिटी एगेंस्ट लेफ्ट’, ‘फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस’ के मैसेज, पिक्चर, वीडियो और फोन नंबर भी सौंपने की मांग की गई है.

जेएनयू में छात्र दो महीने से बढ़ी हुई फीस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में स्थिति पांच जनवरी को उस समय और खराब हो गई जब नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस में घुस कर छात्रों और प्रोफेसर के साथ मारपीट की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. घटना में 34 छात्र घायल हो गए.

मामले में दिल्ली पुलिस अब तक एक भी गिरफ्तारी करने में विफल रही है.


Big News