हांगकांग: लोकतंत्रक समर्थकों में से एक पर चाकू से हमला, प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला


Water splashes for the first time to stop democracy supporters in Hong Kong

  फाइल फोटो

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के साथ पर्चे बांट रहे एक व्यक्ति को चाकू से गोद कर घायल कर दिया गया. यह घटना ऐसे समय हुई जब हांगकांग सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी बिना अनुमति मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि चाकू से हमला कर 19 वर्षीय एक व्यक्ति को घायल करने के सिलसिले में 22 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के आदेश की अवहेलना कर मार्च निकाला जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारी पुलिस उत्पीड़न की स्वतंत्र जांच और प्रदर्शन के दौरान नकाब पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग भी कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हांगकांग में करीब पांच महीने से चल रहे प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं. बुधवार को लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के नेता जिमी शाम पर भी हमलावरों ने हथौड़ों और चाकू से हमले किए थे.

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को अमेरिकी और ब्रिटिश झंडे लहराए और बाहर से मदद की गुहार लगाई. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को प्रदर्शन की योजना बनाई थी जिसे पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के डर से मार्च को मंजूरी नहीं दी थी.

प्रदर्शनकारी हांगकांग में पूर्ण लोकतंत्र कायम रखने, पुलिस उत्पीड़न की स्वतंत्र जांच और जनसभा के दौरान नकाब पर लगी रोक हटाने की मांग कर रहे हैं.


Big News