कर्नाटक: I-T के छापों को कुमारस्वामी ने बताया बदले की राजनीति


government in karnataka lost floor test

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के आयकर छापे के दावों के बाद आयकर विभाग ने देर रात शहर के हिस्सों में छापेमारी की. कुमारस्वामी ने दावा किया था कि राज्य में आयकर छापे डालने के लिए सीआरपीएफ को यहां लाया गया है.

हिंदू में छपी खबर के मुताबिक आयकर विभाग के छापे देर रात तक चले इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई. इसमें राजनीतिक रूप से सक्रिय एक उद्योगपति का नाम भी शामिल है.

आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों ने कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर भी तड़के छापेमारी की.

जनता दल सेक्यूलर के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और सीआरपीएफ कर्मियों ने उनके घर पर छापे मारे. ये कार्रवाई मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास पर की गई. इस दौरान उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर भी छापे मारे गए.

इससे पहले कुमारस्वामी ने इस बात की संभावना जताई थी. उन्होंने मांड्या में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके पास विशिष्ट सूचना है कि देश के विभिन्न इलाकों से 200 से 300 सीआरपीएफ जवानों को लाया गया है. उन्हें यहां आयकर छापे डालने के लिए बुलवाया गया है.”

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया था कि ये छापे बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से डाले जायेंगे. आमतौर पर छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग राज्य पुलिस की मदद लेता है, लेकिन इस मामले में सीआरपीएफ की मदद लेने की खबरें हैं.

कुमारस्वामी ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर विरोध जताया था और धरने पर बैठने की बात भी कही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर जेडीएस और कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है.

इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक कांग्रेस ने भी आयकर विभाग की भेदभावपूर्ण कार्रवाई को लेकर विरोध जताया था. कांग्रेस ने इसको लेकर आयकर विभाग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था.


Big News