50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी


top firm will save thirty seven thousands after corporate tax cut says crisil

 

लोकसभा चुनाव की धमक के बीच आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी लगातार जारी है. इसी तरह की कार्रवाई में आयकर विभाग ने देशभर में करीब 50 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकियों के नाम भी शामिल हैं.

आईटी ने कार्रवाई रविवार सुबह तीन बजे शुरू की, इस दौरान आईटी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में मौजूद रहे. खबरों के मुताबिक कुछ स्थानों से नगदी बरामद भी कई है.

मध्य प्रदेश में प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित आवास पर छापेमारी की गई. इसके अलावा आईटी ने कमलनाथ के नजदीकी आरके मिगलानी के दिल्ली स्थित घर पर भी छापा मारा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई.

प्रवीण कक्कड़ सीएम कमलनाथ के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर काम कर रहे हैं.

आईटी विभाग ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इनमें धन की बरामदगी दिखाई दे रही है. ऐसी ही एक तस्वीर भोपाल स्थित प्रतीक जोशी के घर की है. साथ ही आईटी विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर, गोवा, दिल्ली समेत लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान जारी है.


ताज़ा ख़बरें