आईएएस टॉपर शाह फैसल ने ‘कथित हत्याओं’ के विरोध में इस्तीफा दिया


ias officer shah faisal resign

 

कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फैसल 2010 में सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर रहे हैं. शाह फैसल ने अपने इस्तीफे का कारण कश्मीर में हुई कथित हत्याओं पर सरकरी कार्रवाई ना होना बताया है.

शाह फैसल ने फेसबुक पर एक संक्षिप्त बयान में लिखा, “मेरा इस्तीफा हिंदूवादी ताकतों के करीब 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों को हाशिए पर जाने, उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाने और भारत में अति राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता एवं नफरत की संस्कृति के विरुद्ध है.”

फैसल हाल ही में विदेश में प्रशिक्षण पाकर लौटे थे और पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. फैसल ने कहा कि उन्होंने कश्मीर में लगातार हत्याओं के मामलों और इन पर केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के चलते, भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

फैसल ने केंद्र में बीजेपी नीत सरकार का नाम तो नहीं लिया लेकिन परोक्ष हमला जरूर बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इससे देश की संविधानिक इमारत ढह सकती है और इसे रोकना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहता हूं कि इस देश में आवाजों को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता और यदि हम सच्चे लोकतंत्र में रहना चाहते हैं तो हमें इसे रोकना होगा.’’

फैसल ने आईएएस में चुने जाने और इसके आगे की यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.

छह महीने पहले ही जम्मू कश्मीर सरकार ने एक ट्वीट को लेकर फैसल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी.


ताज़ा ख़बरें