नमो टीवी एक विज्ञापन चैनल, मंजूरी की जरूरत नहीं: सूचना प्रसारण मंत्रालय


ec sends notice to bjp regarding namo tv

  Twitter

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक नमो टीवी एक विज्ञापन चैनल है, जिसके लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं होती है. चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में मंत्रालय ने बताया कि नमो टीवी डीटीएच सेवा प्रदाताओं की ओर से शुरू किया गया विज्ञापन प्लेटफॉर्म है.

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने आयोग से कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार इस तरह के विज्ञापन प्लेटफॉर्म चलाने के लिए उससे किसी मंजूरी की जरूरत नहीं होती.

आयोग का कहना है कि यह नियमित चैनल नहीं है और यह स्वीकृत चैनलों की आधिकारिक सूची में नहीं आता.

आयोग ने 2 अप्रैल को नोटिस जारी कर मंत्रालय से नमो टीवी पर रिपोर्ट मांगी थी.


ताज़ा ख़बरें