महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा
आईसीसी ने 2020 के टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार महिला और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.
पुरुष वर्ल्ड कप में इस बार कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जो 45 मैच खेलेंगी. पुरुष वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगा.
वहीं महिला वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे.
पुरुष टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को होगा जबकि महिला टीम का पहला मैच 21 फरवरी से शुरू होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों के 7 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इनमें पर्थ, ऐडिलेड, मेलबर्न, होबार्ट, सिडनी, ब्रिस्बेन और गीलॉन्ग शामिल हैं.
टी20 विश्व कप के मुकाबले के टीमों को दो पूल में बांटा गया है. पूल-ए में पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज शामिल है. जबकि पूल-बी में भारत,इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं.
साल 2011 के बाद ये पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान लीग मैचों में आमने-सामने नहीं होंगे.
भारत के मैच
भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले
24 अक्टूबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, पर्थ
29 अक्टूबर: भारत vs क्वॉलिफायर-1, मेलबर्न
01 नवंबर: भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न
05 नवंबर: भारत vs क्वॉलिफायर-2, ऐडिलेड
08 नवंबर: भारत vs अफगानिस्तान , सिडनी
भारतीय महिला टीम के मुकाबले
21 फरवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, स्पोटलेस
24 फरवरी: भारत vs क्वॉलिफायर-1, वाका स्टेडियम पर्थ
27 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, जंक्शन ओवल मेलबर्न
29 फरवरी: भारत vs श्रीलंका, जंक्शन ओवल मेलबर्न