चिन्मयानंद मामला: पिता का आरोप, बेटी के कमरे से गायब सबूत


Chinmayanand got bail from Allahabad HC

 

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद मामले में आरोप लगाने वाली लड़की के पिता का कहना है कि उसके हॉस्टल के कमरे से मामले से जुड़े कई जरूरी सबूत गायब हैं.

कुछ दिनों पहले चिन्मयानंद का एक लड़की से मालिश कराने का एक वीडियो सामने आया था. पोस्ट किए गए वीडियो के विवरण में लिखा है कि मालिश कर रही लड़की ने वह वीडियो चश्मे में लगे कैमरे से बनाया है.

इन सबके बीच एसआईटी जांच में जुटी हुई है. लड़की ने इससे पहले कहा था कि उसके हॉस्टल के कमरे में चिन्मयानंद के खिलाफ सबूत हैं, जिसे सील किया गया है. सोमवार को हॉस्टल कमरे की जांच के लिए एसआईटी ने पिता और बेटी की मौजूदगी में कमरा खोला.

पिता का आरोप है कि कमरे में रखा उनकी बेटी का पर्स, उसमें रखी चिप, गद्दा और चादर के अलावा वह चश्मा भी गायब है, जिसमें कैमरा लगा हुआ था.

लड़की के पिता ने कहा, “मेरी बेटी ने चश्मे में लगे कैमरे से चिन्मयानंद का विडियो बनाया था. पिछले महीने जब वो अचानक गायब हो गई थी उससे पहले उसने चश्मा अपने हॉस्टल के कमरे में रखा था. सोमवार को जब कमरा खुला तो चश्मा वहां नहीं था. मैं एसआईटी को लिख रहा हूं कि इस पर संज्ञान लें कि मामले से जुड़े सबुतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.”

पिता ने कहा, “शिकायत दर्ज कराते समय मैंने पुलिस से मेरी बेटी के कमरे को सील करने की मांग की थी. पुलिस ने कमरा दो दिन बाद सील किया.”

उन्होंने कहा, “मेरी बेटी की एक दोस्त ने एसआईटी को चिन्मयानंद के खिलाफ एक पेन ड्राइव में सबूत दिए हैं.”

लड़की ने बताया है कि हॉस्टल में शिफ्ट होने के तुरंत बाद उसका शोषण शुरू हो गया था. चिन्मायानंद लॉ कॉलेज मैनजमेंट कमिटी के अध्यक्ष हैं. पिता का आरोप है कि चिन्मायानंद ने उनकी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसके आधार पर लड़की को लगातार धमकी दी. जिसके बाद लड़की ने चिन्मयानंद के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की योजना बनाई.

उन्होंने कहा, अपनी बेटी से दिल्ली में मिलने के बाद मुझे इस बारे में पूरी जानकारी मिली.

हालांकि उन्होंने मालिश वाले वीडियो के बारे में जानकारी ना होने की बात कही है.

चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने कहा कि “मालिश वाला वीडियो फर्जी है और उसे एडिट करके बनाया गया है. यह पूरा कुचक्र ब्लैकमेल कर धन ऐंठने के लिए रचा गया है. यह वीडियो 31 जनवरी, 2014 का है और लड़की बीते साल ही हॉस्टल में आई है.”

उधर, एसआईटी ने ओम सिंह से भी करीब पांच घंटे तक पूछताछ की है. चिन्मयानंद के अधिवक्ता ने शहर के कोतवाली थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने का एक मामला दर्ज कराया था.

सिंह ने 22 अगस्त को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी.

वहीं बुधवार को विशेष जांच दल चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा. जहां मेडिकल कॉलेज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनीता धस्माना ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल ने छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण किया.

मालूम हो कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है. उसके बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध दुष्कर्म एवं शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जिसे पुलिस ने दर्ज नहीं किया.

बाद में, पुलिस ने चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. उसके कई दिन बाद वह छात्रा राजस्थान के दौसा स्थित एक होटल में पाई गई थी. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे.


Big News