फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत गिरी, दमकल कर्मी की मौत


in delhi peeragarhi fire broke out at a factory early morning today

 

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैटरी की एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग लगने के कारण हुए भीषण धमाके के बाद ध्वस्त हो गया जिसमें एक दमकल कर्मी की मौत हो गई है और 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं.

पीरागढ़ी के उद्योग नगर में यह फैक्ट्री है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दमकल कर्मी की मौत पर ट्वीट किया, ‘बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया. हमारे दमकलकर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

अधिकारी ने बताया कि तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया.

इमारत से धुएं का गुबार निकल रहा था. एक चश्मदीद ने बताया कि इमारत से कई विस्फोट होने की आवाजें आईं.

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी और अन्य अधिकारी स्थिति को काबू में करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दमकल की 35 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के एक सुरक्षाकर्मी समेत घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं. दमकलकर्मी हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. प्रार्थना कर रहा हूं कि मलबे में फंसे लोग सुरक्षित हों.”


Big News