इंदौर में हजार के पार पहुंची कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या
मध्य प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई है. इंदौरा राज्य का सबसे बड़ा हॉटस्पाट है, जहां लोग तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
गुरूवार को यहां संक्रमण के 84 अन्य मामले आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,029 हो गई है.
इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर प्रवीण जाडिया ने कहा कि यहां अब तक 55 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कुल 1,695 मामले सामने आए हैं, जिसमें 148 लोग ठीक हुए हैं.
राज्य में अब तक संक्रमण से 81 लोगों की मौत हुई है.
गुरुवार को भोपाल में 25 नए पॉजिटिव मिले. तीसरे सबसे बड़े हॉट स्पॉट उज्जैन का हाल भी लगातार चौथे दिन बिगड़ा रहा. यहां 42 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर देश के मुकाबले करीब दस प्रतिशत कम है. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट 19.90 प्रतिशत है जबकि मध्य प्रदेश में यह 9.58 प्रतिशत ही है. उज्जैन और भोपाल में सबसे तेजी से संक्रमित ठीक हुए हैं.