महाराष्ट्र: फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अजित पवार डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होते हुए देवेंन्द्र फडणवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के गठबंधन की सरकार बन गई है. राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाया.
कहा जा रहा था कि आज कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे.
शपथ गृहण करने के बाद फडणवीस ने कहा, ‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था. लेकिन, नतीजे आने के बाद शिवसेना ने दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसकी वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है ना कि किसी खिचड़ी सरकार की.’
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘नतीजे आने के बाद से आज तक कोई पार्टी सराकर बनाने में कामयाब नहीं हुई थी. महाराष्ट्र कई परेशानियों से जूंझ रहा है जिसमें किसानों का मुद्दा भी शामिल है. इसलिए हमने एक स्थिर सराकर बनाने का फैसला किया.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को सरकार बनाने के लिए बधाई दी है.