स्पेन चुनाव: दक्षिणपंथी पार्टियों ने मारी सेंध पर सोशलिस्ट पार्टी सबसे आगे


in spain 2019 election socialist win amid far right breakthrough

 

स्पेन के आम चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टियों की सत्ता में वापसी की अटकलों के बीच लेफ्ट सोशलिस्ट पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सोशलिस्ट पार्टी को 28.7 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रही दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी को 16.7 फीसदी वोट मिले हैं.

सोशलिस्ट पार्टी बहुमत हासिल करने से चूक गई है. पार्टी 122 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि बहुमत के लिए 176 सीटों की जरूरत है.

दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी को 66 सीटें, उदारवादी-दक्षिणपंथी सिटीजन पार्टी को 57 सीटें, और धुर-दक्षिणपंथी वोक्स को 24 सीटें मिली हैं.

वहीं धुर-वामपंथी यूनीडस पोडेमस पार्टी के खाते में 35 सीटें आई हैं.

कल मतदान के बाद सामने आए आंकड़े बताते हैं कि लेफ्ट पार्टियों (सोशलिस्ट पार्टी, यूनीडस पोडेमस) ने कुल मिलाकर 157 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं लेफ्ट से पीछे रही दक्षिणपंथी पार्टियों (पॉपुलर पार्टी, वोक्स, सिटीजन) ने कुल 146 सीटों पर जीत दर्ज की है.

सोशलिस्ट पार्टी के नेता और पिछले प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अपने समर्थकों से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वो यूरोप को और मजबूत बनाने के लिए एक प्रो-यूरोपियन सरकार का गठन करेंगे. साथ ही सांचेज ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद ऐसी सरकार का गठन करना है जो संविधान का सम्मान करे और सामाजिक न्याय को बढ़ावा दे.

जानकारों के मुताबिक अगर सांचेज सत्ता में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें कैटालोनिया की किसी एक अलगाववादी पार्टी के साथ गठबंधन करना होगा.

यह भी पढ़ें: स्पेन में नई सरकार के लिए वोटिंग

जानकारी के मुताबिक, कल स्पेन में कुल 75 फीसदी मतदान डाले गए.

इससे पहले बीती फरवरी में बजट पास ना होने के चलते स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने फिर से चुनाव की घोषणा की थी. फिलहाल वहां सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट वर्कर पार्टी शासन में थी.

स्पेन में मुख्य रूप से पांच पार्टियां हैं जिनके बीच दो तरह का गठबंधन हो सकता है. इसमें एक संभावित गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां और क्षेत्रीय राष्ट्रवादी पार्टियां हो सकती हैं. दूसरे गठबंधन में उदारवादी दक्षिणपंथी और धुर-दक्षिणपंथी पार्टियां हो सकती हैं.


ताज़ा ख़बरें