कोयंबटूर में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत


in tamil nadu 17 persons dead after a compound wall collapsed

 

तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के कई मकानों पर गिरने से 10 महिलाओं औ दो बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की 15 फुट ऊंची दीवार सुबह करीब पांच बजे नजदीकी घरों की छत पर गिर गई, जिससे घरों में सो रहे कई लोग अंदर ही दब गए.

दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शव बाहर निकाले. बचाव अभियान अभी जारी है.

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिवारों के लिए राज्य आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा भी की.

कोयंबटूर जिला कलक्टर के. राजामणि और पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.

कलक्टर ने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें परिसर में दीवार निर्माण के मामले पर उनसे बात की थी.

राजामणि ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों के सुझावों पर गौर करेगा. वह आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट देंगे.

उन्होंने कहा कि मेट्टुपलायम सरकारी अस्पताल में भी सेवाओं को बेहतर किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय तक ना जाना पड़े.

उत्तर पूर्वी मानसून की बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं.

बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु और पुडुचेरी में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक तमिलनाडु में भारी बारिश जारी रह सकती है.


Big News