सिडनी टेस्ट : चौथे दिन का खेल का खत्म, ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन के बाद 6/0


ind vs aus sydney test fourth day live cricket score

  BCCI Twitter

भारत बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बड़ी जीत के करीब पहुंचने में नाकाम रहा. लेकिन 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी सरजमीं पर फॉलोऑन के लिए मजबूर करके टीम इंडिया इस देश में पहली श्रृंखला जीतने की राह पर है.

खराब मौसम के कारण चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में चार ओवर में बिना विकेट खोए छह रन बनाए. मार्कस हैरिस चार और उस्मान ख्वाजा दो रन बनाकर क्रीज पर है.

इससे पहले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (99 रन देकर पांच विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहले ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए जिससे मेजबान टीम पहली पारी में 300 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं बुमराह को एक विकेट मिला. भारत ने पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त हासिल की है.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने सबसे ज्याद 79 रन बनाए.

आज भारी बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का देरी से शुरू हुआ. मौसम में सुधार के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया. सुबह के दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस (25) को शमी ने बोल्ड किया, तो कुछ देर बाद बुमराह ने हैंड्सकॉम्ब को आउट किया. इसके बाद लायन बिना रन बनाए ही कुलदीप यादव के गेंद आउट हो गए. वहीं जोश हेजलवुड भी 21 रन बनाकर जल्द ही कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाने के बाद घोषित की थी.


Big News