सिडनी टेस्ट, दूसरे दिन का खेल खत्म: भारत ने पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की
BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए थे.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा (81) के आउट होते ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी.
भारत के ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. वहीं, आज खेल में रवींद्र जडेजा अपना 10वां अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार 193 रन बनाए.
कल मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा के शतक और मयंक अग्रवाल (77) के अर्धशतक की बदौलत भारत 303 रन बनाने में कामयाब रहा था. कल का खेल खत्म होने के समय पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद थे.
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
भारत ने मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था. जिसके बाद भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है.
सिडनी टेस्ट के लिए टीम में रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल को जगह दी गई है. वहीं, अंतिम ग्यारह में आफ स्पिनर आर.अश्विन को भी जगह नहीं मिल सकी है. उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, आस्ट्रेलिया ने भी मेलबर्न में टेस्ट की अपनी अंतिम ग्यारह में एक बदलाव कर आलराउंडर मार्नस लाबुशेन को सिडनी टेस्ट में जगह दी है.
चौथे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलियाई टीमः टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकोम्ब.