करतारपुर गलियारा: भारत ने बातचीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख सुझाई


india ask kartarpur talks from july 11 to14

 

करतारपुर गलियारे को लेकर कई हफ्तों तक चले गतिरोध के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को नए दौर की बातचीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख का प्रस्ताव दिया है.

दि हिंदू सूत्रों के हवाले से लिखता है, “इस बैठक में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही के तौर-तरीकों के लिए संभावित मसौदा समझौते पर चर्चा होगी. साथ ही गलियारे के बुनियादी ढांचे से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर चर्चा होगी.”

चौथे दौर की बातचीत को लेकर भारत का ये फैसला नरेंद्र मोदी के उस पत्र के बाद लिया गया है, जो उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखा था. मोदी ने इस पत्र में गलियारे को नवंबर से पहले तैयार करने को लेकर अपनी इच्छा जताई थी. नवंबर में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जन्म शती है.

भारत करतारपुर परियोजना पर पाकिस्तान को उसके द्वारा नियुक्त समिति में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की उपस्थिति पर अपनी गहरी चिंता जता चुका है. भारत ने परियोजना से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण भी मांगा था.

इससे पहले 20 जून को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “हम गलियारे के जल्द संचालन के लिए काम जारी रखेंगे और इसे पूरे साल चालू रखेंगे.” करतापुर गलियारे के निर्माण में कई तकनीकी पेंच भी हैं, जैसे कि रावी नदी पर पुल बनाया जाएगा या पांज-पुल बनाया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान से इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा था.

भारत 1974 में की गई द्विपक्षीय प्रोटोकाल के तहत पाकिस्तान से तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा करने की बात भी कही है. गुरुनानक जयंती पर हर साल हजारों तीर्थ यात्री पाकिस्तान में मौजूद कई तीर्थ स्थानों पर जाते हैं.


Big News