श्रीलंका में भारतीय फोटो पत्रकार पुलिस हिरासत में


india based photo journalist arrest in sri lanka

  फाइल फोटो

श्रीलंका में पुलिस ने भारतीय फोटो पत्रकार को गिरफ्तार किया है. इस पत्रकार पर एक स्कूल में अवैध रूप से घुसने का आरोप है.

खबरों के मुताबिक दानिश अहमद सिद्दीकी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. दानिश रॉयटर संवाद समिति के लिए काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें नेगोम्बो के एक स्कूल में जबरदस्ती घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

दानिश ईस्टर रविवार को हुए बम धमाके से संबंधित समाचार इकट्ठा करने के लिए आए थे. वे स्कूल प्रशासन से बात करना चाहते थे. खबरों के मुताबिक नेगोम्बो की अदालत ने उन्हें 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.

रविवार के दिन ईस्टर पर्व के दौरान श्रीलंका की कई चर्चों में बम धमाके हुए थे. इन हमलों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हो गए थे.


ताज़ा ख़बरें