बे ओवल वनडे : भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया


India beat NZ by 90 runs

 

बे ओवल में भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.

भारत के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव (45 रन पर चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई. केदार जाधव (35 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद शमी (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया.

आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रन रोहित शर्मा ने बनाए. इसके अलावा शिखर धवन ने भी 66 रन का योगदान किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की. इन दोनों के अलावा भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए उपयोगी योगदान किया.

विराट कोहनी ने 43, अंबाती रायडू ने 47 और एम एस धोनी ने नाबाद 48 रन बनाए. आखिरी ओवरों में धोनी की तेज बल्लेबाजी के चलते भारत 300 का स्कोर पार करने में सफल रहा.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में कुछ वापसी की, वर्ना भारत का स्कोर 350 के पार भी हो सकता था.

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी टीम में बदलाव के तौर पर लाए गए दाएं हाथ के लेग स्पिनर इश सोढ़ी ने की. उन्होंने अपने निर्धारित दस ओवरों में 43 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका.


Big News