एशिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण वाले देशों की सूची में भारत


india coronavirus infection rates are among the highest in asia

 

एशिया में भारत उन चार देशों की सूची में शामिल है जहां अब तक कोरोना वायरस के 25,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि और 800 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हुई है. चीन, तुर्की और ईरान इन चार प्रमुख देशों की सूची में आते हैं. भारत एशिया के उन चुनिंदा देशों में आता है जहां कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत की मामले अब भी लगातार बढ़ रहे हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत एशिया में सबसे कम टेस्टिंग करने वाले निचले पांच देशों में आता है.

हालांकि टेस्टिंग के आंकड़े 19 देशों द्वारा ही उपलब्ध कराए गए हैं.

ईरान और तुर्की में जहां संक्रमण के मामलों में अब गिरावट आ रही है वहीं भारत में ये संख्या लगातार बढ़ रही है.

द  हिंदू में बने ग्राफ से पता चलता है कि मौजूदा समय में भारत में संक्रमण से रोजाना 40-50 लोगों की मौत हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 27,333 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई. इसमें से 20,835 एक्टिव केस हैं जबकि 872 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

भारत का रिकवरी रेट 21.9 फीसदी है. बीमारी से अब तक कुल 6,184 लोग ठीक हुए हैं.


Big News