नेपियर वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया
भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दे दी है. न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर आल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारत की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 34.5 ओवर में 156 रन बनाए और डर्कवर्थ लुईस नियमों के मुताबिक भारत को विजेता घोषित किया गया. इसके साथ ही भारत ने पांच मैंचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारत की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली तो वही कप्तान विराट कोहली ने बेशकीमती 45 रन जोड़े. इस स्कोर के साथ की विराट कोहली वनडे में ब्रायन लारा से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए. भारत के गेंदबाज किस कदर न्यूजीलैंड पर हावी रहे, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
मैच में न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए जिससे वह अंत तक उबर नहीं सका. उसको शुरुआती झटके मुहम्मद शमी ने दिए. शमी ने महज 18 रन के स्कोर पर ही उसके दोनों ओपनरों को पैवेलियन भेज दिया. बीच के ओवरों में भारत के स्पिन गेंदबाजों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा. शमी ने तीन, चहल ने दो जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. एक विकेट केदार जाधव को मिला.
इस तरह विदेशी पिचों पर भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. भारत और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार जब नेपियर में एक दूसरे के खिलाफ खेला था, तब न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को ये मैच 24 रन से गंवाना पड़ा था. लेकिन इस बार परिणाम उल्टा रहा.
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक नेपियर में कुल 6 वनडे मैच खेले जा चुके थे. इन 6 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 4 मुकाबले जीते थे तो भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली है. भारत को इस मैदान पर आखिरी जीत 3 मार्च 2009 को खेले गए वनडे में मिली थी. भारत ने यह मैच 53 रनों से जीता था.
इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा साल 2014 में किया था. तब न्यूजीलैंड ने भारत को 5-0 से हराया था.
नेपियर वनडे के लिए अंतिम ग्यारह
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, लोकी फग्र्यूसन, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउदी