तीसरा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया
माउंट माउंगानुई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 244 रन की जरूरत थी जो उसने तीन विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में 245 रन बनाकर पूरे कर लिए.
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 62 और विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 28 रन बनाए तो अंबति रायडू 40 और दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है.
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 243 रन पर ऑल आउट हो गई थी. रॉस टेलर की 93 रन की पारी के बावजूद भी टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी.
अभी बोर्ड पर 10 रन ही जुड़े थे कि कोलिन मुनरो के रूप में टीम का पहला विकेट गिर गया. उनको शमी ने चलता किया. इसके बाद भी टीम में जल्दी-जल्दी दो विकेट खोए. इस तरह न्यूजीलैंड ने केवल 59 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिए थे.
बाद में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर और टॉम लेथम ने टीम को संभाला और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को एक बड़ा स्कोर करने से रोक दिया.
भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज मुहम्मद शमी रहे जिन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लिए. शमी के अलावा भुवनेश्वर कुमार और प्रतिबन्ध के बाद टीम में वापसी में करने वाले हार्दिक पंड्या ने भी किफायती गेंदबाजी की. दोनों ने 2-2 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को भी 2 विकेट मिले.
धोनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर रखा गया था.