भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्ज़ा


india vs australia fifth one day

  Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम व निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 35 रनों से हरा दिया है. भारत की पूरी टीम पूरे पचास ओवर खेल कर 237 रन ही बना पाई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीता है.

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित पचास ओवेरों में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. भारत को मैच जीतने की लिए 273 रन का लक्ष्य मिला हुआ था.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारत का पहला विकेट 15 रन पर शिखर धवन के रूप में गिर गया था. शिखर धवन केवल 12 रन बनाकर आउट हुए. शिखर का विकेट पेट कमिंस ने लिया.

धवन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कोहली भी कुछ खास कमल नहीं कर पाए. कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें स्टोइनिस ने चलता किया. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

भारतीय टीम का चौथा विकेट विजय शंकर के रूप में गिरा. विजय ने 20 गेंदों में 16 रन बनाए. विजय को एडम जम्पा ने चलता किया.

रोहित शर्मा भी 56 रन बनाकर ओउट हो गए उन्हें जम्पा ने आउट किया. उसी ओवर में जम्पा ने रविंद्र जड़ेजा को शून्य के स्कोर पर स्टंप आउट किया.

उसके बाद भुवनेश्वर कुमार (46) और केदार जाधव(44) ने भारतीय टीम की पारी को कुछ हद तक संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच 90 रन से उपर की पार्टनरशिप हुई. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की विकटों के साथ भारतीय टीम की जीत की आस भी खत्म हो गई.

जिसके साथ भारत ये मुकाबला 35 रन हार गया इसके साथ भारत ने यह वनडे सीरीज 3-2 सा गंवा दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा( 100) ने बनाए. आखरी के पांच ओवर में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने जल्दी जल्दी रन बटोरे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दस ओवरों में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 32वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. ख्वाजा ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया. इस सीरीज में ख्वाजा का यह दूसरा शतक है.

शतक पूरा करते ही 34 वें ओवर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. ख्वाजा को भुवनेश्वर कुमार ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की ओर चलता किया.

अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लिन मैक्सवेल को एक रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

वहीं पीटर हैंड्सकोंब ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया है लेकिन 36.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकोंब को विकेट के पीछे कैच करवाकर उन्हें भी चलता किया. पिछले मैच के हीरो रहे ऐश्टन टर्नर को 20 रन की स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया.

भारत को ओर से सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए. कुमार ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.


Big News