भारत ने आस्ट्रेलिया में जीती ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा चौथा और अंतिम टेस्ट खराब रोशनी के चलते ड्रा घोषित कर दिया गया और इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.
आज खराब मौसम के कारण पांचवे दिन का खेल नहीं खेला गया. वहीं कल भी पूरे दिन खराब मौसम के कारण सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हो पाया था. कल ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में चार ओवर में बिना विकेट खोए छह रन बनाए थे, लेकिन आज खराब रोशनी और मौसम के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.अंपायरों ने लंच के बाद यह मैच ड्रा घोषित कर दिया.
इस मैच में भारत के लिए पहली पारी में शानदार 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को ‘मैन आफ दि मैच घोषित’ किया गया. इस सीरीज में उन्होंने तीन शतक समेत कुल 521 रन बनाए और इस चलते उन्हें ‘मैन आफ दि सीरीज’ भी चुना गया है.
इससे पहले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (99 रन देकर पांच विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहले ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए जिससे मेजबान टीम पहली पारी में 300 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने सबसे ज्याद 79 रन बनाए थे.
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाने के बाद घोषित की थी.
भारत ने मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था. जिसके बाद भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी.
भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था. आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई.