न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए तैयार भारत


india vs new zealand oval one day

 

पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद भारत शनिवार को यहां बे ओवल मैदान में दूसरा एकदिवसीय मैच जीतकर बढ़त बनाना चाहेगा. जबकि पहले मैच में संघर्ष करने वाली न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश वापसी की रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लौटी भारतीय टीम के आत्मविशवास का मेजबान टीम के पास कोई जवाब नजर नहीं आया है.

पहले वनडे में मुहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही, चहल ने अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई थी.

भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले अभी बल्लेबाजी का मध्यक्रम तय नहीं किया है, लेकिन दूसरे वनडे से पहले अंतिम ग्यारह में बदलाव की उम्मीद कम ही है.

बीसीसीआई का प्रतिबंध हटने के बाद हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के लिए रावना हो चुके हैं. वे तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

टीम प्रबंधन ने मैकलीन पार्क पर तेज गेंदबाज और हरफनमौला विजय शंकर को उतारा था, लेकिन ओवल में हालात को देखते हुए रविंद्र जडेजा की वापसी संभव है. साथ ही 23 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाने वाले अम्बाती रायडू को एक और मौका मिल सकता है.

पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए सुकून की बात यही रही कि शिखर धवन अपनी फॉर्म में वापस आ गए है. धवन ने पहले मैच में 75 रन की शानदार पारी खेली थी.

कप्तान विराट कोहली ने आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा था ‘‘ धवन की यह पारी काफी अहम थी. हमने इस पर बात की थी कि उसके लिये फिनिशर की जिम्मेदारी निभाना अहम है. यदि वह ऐसा कर पाता है तो टीम के लिये इससे बेहतर क्या होगा .’’

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा ,‘‘ हम पहले मैच में खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित हुए. बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करके अच्छा स्कोर बनाना होगा .’’


ताज़ा ख़बरें