हैमिल्टन वनडे: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
Twitter
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में आज न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को महज 92 रन समेट दिया था. न्यूजीलैंड ने जीत के लिए आवश्यक 93 रन 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिए. रॉस टेलर और हेनरी निकॉल्स क्रमशः 37 और 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर पांच भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई.
आज सुबह भारत के शीर्ष क्रम के पास न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था. भारत के पांच बल्लेबाज सिर्फ 33 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे.
कप्तान रोहित शर्मा 7, शिखर धवन 13 और अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. तीनों को ही बोल्ट ने आउट किया. भारतीय मध्य क्रम की रही सही कमर कोलिन डी ग्रांडहोम ने तोड़ दी. उन्होंने अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक को बिना कोई रन बनाए पैवेलियन वापस कर दिया. वहीं हार्दिक पंड्या और केदार जाधव भी बाद में बोल्ट का शिकार हो गए.
भारत के आज के बल्लेबाजी प्रदर्शन से यह पता चल गया कि विराट कोहली की मौजूदगी टीम के लिए क्या मायने रखती है. सीरीज के बाकी मैचों के लिए विराट को आराम दिया गया है. आज भारत को मध्य क्रम में अनुभवी धोनी की भी कमी खली.
हालांकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है. लेकिन न्यूजीलैंड ने आज भारत को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ा. भारत को आज अपने अनुभवी खिलाड़ियों को विश्राम देने का खामियाजा भुगतना पड़ा. सीरीज का आखिरी मैच 3 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.